img

खबरों की Updated पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

नई दिल्ली ।। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के विवाद के बाद दिल्ली सरकार मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग लेंगे। इस विवाद के पश्चात पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश एक दूसरे से भेंट करेंगे।

आपको बताते चले कि इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही अंशु प्रकाश भी हिस्सा लेंगे। बैठक से पहले अंशु प्रकाश ने अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने केजरीवाल से कहा है कि वह अपने सहकर्मियों के साथ मीटिंग में आ रहे हैं, पर उन्हें पिटाई से बचा लेना।

पढ़िए- आरोपों के बाद सीएम केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, अब हर सरकारी मीटिंग में…

उन्होंने लिखा है कि दिल्ली सरकार के अफसर पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि सरकार की सामान्य कार्यवाही प्रभावित न हो। बजट सत्र की तारीख तय करना एवं बजट पास करना किसी भी सरकार के लिए बहुत आवश्यक होता है। मैं अपने संबंधित सहकर्मियों के साथ इस बैठक में पहुंचूंगा।

मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सुनिश्चित करेंगे कि इस बैठक में अफसरों पर कोई शारीरिक हमला न हो। यह भी उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में अव्यवस्था नहीं होगी एवं अफसरों की गरिमा का सम्मान किया जाएगा।

पढ़िए- इस चुनाव में कांग्रेस ने किया BJP का सफाया, आए होश उड़ाने वाले नतीजे

सीएम कोजरीवाल को मुख्य सचिव ने लिखा ये लेटर

गैरतलब यह है कि बीत कल को आप ने एक बयान में कहा है कि दिल्ली सरकार के बीच होने वाली सभी बैठकों का Live टेलीकॉस्ट होगा। इसी बीच आरोप लगाने वाले सचिव अशं प्रकाश ने चिट्ठी लिखकर आप सर्मथकों में आक्रोश का महौल जगा दिया है।

आपको बता दें कि यह बैठक आज दोपहर को दिल्ली सचिवालय में करीब 3 बजे होगी। इस बैठक में दिल्ली के बजट पर चर्चा होनी है। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ वित्त सचिव समेत कई और अधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñûÓÑìÓñ» Óñ©ÓñÜÓñ┐ÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ Óñ╣ÓÑüÓñê Óñ«Óñ¥Óñ░Óñ¬ÓÑÇÓñƒ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¬ÓÑüÓñ▓Óñ┐Óñ© Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑïÓñ░ÓÑìÓñƒ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñòÓñ╣Óñ¥ CCTV Óñ½ÓÑüÓñƒÓÑçÓñ£ Óñ«ÓÑçÓñé…

--Advertisement--