यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। बताया जाता है कि भारतीय जनता पार्टी का हर कदम राजनीतिक व रणनीतिक
रूप से सधा होता है और इसी माह होने वाले राज्यसभा के लिए प्रत्याशियों के चयन में यह
फिर से सही हुआ।
आपको बता दें कि सोमवार को नामांकन खत्म होने के महज 20 घंटे पहले जारी सूची में
पार्टी ने हर उस राज्य की राजनीति को साधा जो आवश्यक हैं। रविवार की देर शाम जारी
18 प्रत्याशियों की लिस्ट में यूपी के थोड़े बड़बोले सहयोगी ओमप्रकाश राजभर को भी संदेश
दिया गया एवं आंध्र प्रदेश के नाराज सहयोगी TDP को भी और चुनाव में जा रहे कर्नाटक
को भी।
पढ़िए- सपा बसपा…भारी मतों से होगी जीत हासिल, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया बड़ा दावा
23 March को होने वाले चुनाव के लिए BJP ने 9 नामों की घोषणा पहले ही कर दी थी
जिसमें 8 मंत्री व एक महामंत्री भूपेंद्र यादव शामिल थे। सबसे अधिक निगाहें यूपी पर टिकी
थी जहां से पार्टी को 8 सीटें मिलने वाली है।
पढ़िए- योगी के साथ ताजमहल गिराएंगे आजम खान, दिया ये बड़ा बयान
तो वहीं केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का नाम पहले ही घोषित हो गया था। जातिगत
समीकरण को देखते हुए श्रीमति कांता करदम, सकलदीप राजभर, पुराने कार्यकर्ता हरनाथ सिंह
यादव, ब्राह्मण कोटे से अशोक वाजपेयी, यूपी से ही आने वाले शाह कैबिनेट के महामंत्री
अनिल जैन, विजयपाल सिंह तोमर व प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहाराव को नामित किया गया है।
देखिए लिस्ट-
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--