यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ के व्यापार में शामिल होने का निराधार आरोप लगाने के लिए माफी मांगी।
आपको बता दें कि केजरीवाल के माफी मांगने के बाद मजीठिया ने उनके खिलाफ दायर किये गए मामले को वापस लेने का फैसला किया। गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए मजीठिया ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सत्य की जीत हुई और केजरीवाल को उनकी गलती का एहसास हुआ।
पढ़िए- राहुल गांधी ने केजरीवाल से BJP को लेकर कहीं ये बात तो, सीएम केजरीवाल ने…
पढ़िए- Video- यूपी की इस जेल में हर रात होता हैं अनैतिक कार्य, 1 महिला और 27…
हालांकि, इस ‘निरीह आत्मसमर्पण’ के प्रति AAP की पंजाब इकाई के नेताओं ने गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने केजरीवाल के इस कदम को ‘निराश करने वाला’ बताया। हालांकि दिल्ली में बैठे आप नेताओं का कहना है कि यह कदम अदालती मामले को बंद कराने के लिहाज से उठाया गया जहां केजरीवाल खुद को फंसता देख रहे थे।
पढ़िए- लालू के पक्ष में कोर्ट सुना सकता है ये बड़ा फैसला, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
तो वहीं मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया ने कहा कि वह खुश हैं कि सत्य की जीत हुई और केजरीवाल को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने कहा कि अब जब आप नेता ने ‘माफी मांग’ ली है वह उनके खिलाफ मानहानि के मुकदमे को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।
पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान मादक पदार्थों के प्रचलन का मुद्दा खूब जोरो-शोरों से उठा था जिसके बाद केजरीवाल ने राज्य सरकार में तत्कालीन मंत्री मजीठिया पर इस व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया था। हालांकि, अपनी माफी में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि उनके आरोप निराधार थे।
फोटोः फोटो
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--