नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार और सूबे की नौकरशाही के बीच तकरार अब भी जारी है। ताजा मामले में Aam Aadmi Party (AAP) दिल्ली के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव ने खुद स्वीकार कर लिया है कि वह 19 February की रात को सीएम से मिलने के बाद सीधे राजनिवास गए थे। जहां उपराज्यपाल से उनकी मुलाकात हुई थी।
राजनिवास में की उस बैठक में DCP उत्तर भी मौजूद थे। मगर मुख्य सचिव के आरोपों पर फिर भी घटना वाली रात को ही मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा है कि इससे मारपीट का आरोप लगाने की साजिश रचे जाने की आशंका को बल मिलता है। मुख्य सचिव की शिकायत पर मुकदमा कल दोपहर में दर्ज कराया गया।
पढ़िए- कैबिनेट मीटिंग में जाने से पहले मुख्य सचिव ने सीएम केजरीवाल को लिखी ये चिट्ठी
AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता में कहा है कि 19 February को रात को एलजी हाउस में एक साजिश रची गई, साज़िश थी केजरीवाल सरकार को अस्थिर करने की थी।
पढ़िए- मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, कहा CCTV फुटेज में…
उन्होंने कहा कि इस साजिश में दिल्ली के मुख्य सचिव, उपराज्यपाल व पुलिस कमिश्नर शामिल थे। इन तीनों ने मिलकर इस मौके को भुनाने के लिए एक गहरी साज़िश दिल्ली की Aam Aadmi Party की सरकार के ख़िलाफ़ रची।
आपको बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में बजट को लेकर कैबिनेट की बैठक सुरक्षा के साये में हुई। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश सहित अन्य अफसर सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक में पहुंचे। कैबिनेट कक्ष के बाहर भी लगभघ 2 दर्जन पुलिसकर्मी तैनात थे। सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली मंत्रिमंडल की इस मीटिंग में आगामी वित्त वर्ष के दिल्ली के बजट के प्रारूप को लेकर चर्चा की गई।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--