img

लखनऊ ।। यूपी में लोकसभा के उपचुनाव की सियासी चहलकदमी के चलते एक बार फिर इतिहास के पन्ने को कांग्रेस के पोस्टर बॉय हसीब अहमद ने पलटकर नेहरू गांधी परिवार और बच्चन फैमिली को एक पोस्टर में लाकर शहर वालो के जेहन में पुरानी यादें को ताज़ा कर दिया है।

यह शहर जहां से चाचा नेहरू परिवार और बच्चन फैमिली की जड़े जुड़ी हैं। एक ओर जहां देश की राजनीति में लंबे समय तक सर्वोच्च पदों पर रहने वाला नेहरू गांधी परिवार तो वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Bigg B) दुनिया के लिए भले ही स्टारडम और राजनीत में चमकता चेहरा हो लेकिन जब बात इस शहर में होती है। तो आज भी दोनों परिवारों की चर्चा आम होती है ।

पढ़िए- उप-चुनाव: अगर बीजेपी को मिला इनका साथ तो फूलपुर में फिर खिल सकता है कमल

यूपी के इलाहाबाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पोस्टर बॉय हसीब अहमद ने एक पोस्टर जारी कर पूर्व पीएम राजीव गांधी और महानायक अमिताभ बच्चन को साथ साथ दिखाया है। जिसमें लिखा है कि बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा। हरिवंश राय बच्चन और चाचा नेहरू के पारिवारिक रिश्ते को अमिताभ बच्चन व राजीव गांधी ने बखूबी निभाया, अमिताभ बच्चन ने राजीव गांधी के कहने पर सन् 1984 में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और इस चुनाव में दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे और पूर्व सीएम यूपी हेमवती नंदन बहुगुणा को मात दी थी।

राज्य की सबसे चर्चित फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव के दौरान पोस्टर बॉय ने नेहरू गांधी परिवार एवं बच्चन को एक साथ दिखाकर चुनावी सरगर्मियां में पुराने दिनों से लोगो को जोड़ दिया है।

पढ़िए- बिहार की तर्ज पर महागठबंधन को लेकर इस पार्टी के नेता ने की लालू यादव से मुलाकात

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन सन् 1984 के चुनाव के बाद दोबारा राजनीति में नहीं आये। इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा कि राजीव गांधी पर लगे बोफोर्स घोटाले में अमिताभ बच्चन का नाम भी सामने आया। जिसके बाद बच्चन परिवारों गांधी परिवार की दूरियां बढ़ती रहे व एक दूसरे के साथ मंच साझा करने से लेकर पारिवारिक रिश्ते तक खत्म हो गए।

आपको यह भी बता दें कि अभी हाल ही में एक बार फिर अमिताभ बच्चन का Twitter एकाउंट सुर्खियों में हैं। शायद इसलिए बच्चन सुर्खियों में हैं, क्योंकि बीते दिनों जल्द ही अमिताभ बच्चन ने राहुल गाँधी और कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर भी फॉलो करना शुरू किया है। साथ ही अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को फालो कर रहे है। सूत्रों की माने तो अमिताभ बच्चन जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

BJP ÓñòÓÑç ÓñªÓñ░ÓÑìÓñ£Óñ¿ Óñ¡Óñ░ Óñ©ÓÑç ÓñàÓñºÓñ┐Óñò ÓñªÓñ┐ÓñùÓÑìÓñùÓñ£ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»ÓñòÓÑïÓñé Óñ¿ÓÑç ÓñçÓñ© Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñºÓñ¥ Óñ©ÓñéÓñ¬Óñ░ÓÑìÓñò, Óñ£Óñ▓ÓÑìÓñªÓÑÇ Óñ╣ÓÑÇ ÓñùÓñ┐Óñ░ÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░

 

--Advertisement--