img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में BJP को मात देने के लिए सपा-बसपा ने 23 साल पुरानी दुश्मनी को भुलाकर ‘मित्रता’ का हाथ मिलाया है। सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को बीएसपी समर्थन दे रही है। इससे BJP प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल के पसीने छूट रहे हैं। तो वहीं, चुनाव के आखिरी समय में बाहुबली अतीक अहमद के निर्दलीय मैदान में उतर जाने से मुकाबला बहुत रोचक हो गया है। कहा जा रहा है कि अतीक अहमद इस सीट का चुनावी समीकरण बदल सकते हैं।

माना जा रहा है कि फूलपुर सीट पर BJP और सपा प्रत्याशी के बीच मुख्य मुकाबला है। लेकिन सपा का खेल जहां अतीक बिगाड़ते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज के मनीष मिश्रा को उतारकर BJP की राह में रोड़ा अटका दिया है।

पढ़िए- चाचा शिवपाल से आपसी संबंधों को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा राज्यसभा…

आपको बता दें कि बसपा का समर्थन मिलने के बाद सपा प्रत्याशी को लग रहा है कि वो काफी मजबूत स्थिति में है। बसपा के समर्थन का बेशक सीधा फायदा सपा को होगा। हालांकि सपा के लिए मुश्किलें अतीक अहमद ने खड़ी कर रखी है। अतीक साल 2004 में फूलपुर सीट से सपा के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं।

पढ़िए- नरेश अग्रवाल को लेकर मायावती के बाद अब जया बच्चन ने इस तरह दिया जवाब, कहा…

इस बार उनके चुनावी मैदान में उतरने से सपा को अल्‍पसंख्‍यक वोटों के नुकसान के कयास लगाए जा रहे हैं। फूलपुर के मुस्लिम इलाकों में अतीक की अच्‍छी खासी पकड़ है। ऐसे में इसका खामियाजा आखिरकार सपा को ही झेलना पड़ेगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ«Óñ╣Óñ¥Óñ©ÓñÜÓñ┐ÓñÁ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑïÓñ½ÓÑçÓñ©Óñ░ Óñ░Óñ¥Óñ« ÓñùÓÑïÓñ¬Óñ¥Óñ▓ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç 8 ÓñòÓñ░ÓÑïÓÑ£ Óñ«ÓÑçÓñé…

--Advertisement--