img

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बत्तर होती जा रही है। ऐसा तब है जब मुख्यमंत्री योगी कई बार कह चुके हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता लॉ एंड ऑर्डर है।

एक खबर ये है कि यूपी सरकार पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले करने वाली है। सरकार और पुलिस के सूत्रों के अनुसार, कई IPS अफसरों के तबादले होंगे। कई जिलों के SSP समेत IG और DIG भी बदले जाएंगे।

पढ़िए- खुशखबरी: इस जिले को अखिलेश यादव ने दी यूनिवर्सिटी, योगी देंगे मेडिकल कॉलेज

अभी हाल ही में कासगंज में हुई हिंसा की गूंज पूरे देश ने सुनी है। रोजाना यूपी से बड़ी संख्या में लूट, हत्या और बलात्कार की खबरें सामने आती हैं। माना जा रहा था कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद अपराधों में कमी आएगी क्योंकि चुनावों में BJP ने सपा सरकार में होने वाले अपराध को प्रमुख मुद्दा बनाया था।

पढ़िए- IIT में छात्रों को सफलता का गुरू मंत्र देंगे मुख्यमंत्री योगी, ये है कार्यक्रम

तो वहीं महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों की संख्या में खासा इजाफा दर्ज किया गया। इसके अलावा लूट-मार और हत्याओं में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इसको लेकर सीएम पुलिस महकमे में परिवर्तन करना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि बरसों से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों को भी इधर-उधर किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसका असर निचले दर्जे तक होगा और एसओ, एसएचओ भी तबादले किए जा सकते हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁÓÑïÓñé Óñ«ÓÑçÓñé Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ╣Óñ¥Óñ░ Óñ¬Óñ░ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑç ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñÂ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ¡ÓñÁÓñ┐ÓñÀÓÑìÓñ»…

--Advertisement--