img

लखनऊ ।। यूपी के मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में होने वाले लोकसभा उप-चुनाव के लिए प्रचार में संघर्ष कर रहें हैं। इसी कड़ी में वो गोरखपुर के 2 दिनों के दौरे पर थे। मंगलवार को उन्होंने कैम्पियरगंज विधानसभा आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित किया। इस दौरान से पूर्व विधायक व निषाद समाज के बसपा के बड़े नेता जय प्रकाश निषाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

आपको बता दें कि जयप्रकाश निषाद बसपा का एक बड़ा चेहरा माने जाते थे। गत वर्ष 2017 विधानसभा का भी चुनाव बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर लड़ा था लेकिन BJP के उम्मीदवार से वो हार गए। रामभुआल निषाद के समाजवादी पार्टी में चले जाने के बाद जयप्रकाश निषाद निषाद समाज के बसपा में चेहरा मानें जा रहे थे। माना जा रहा है कि उनके BJP में शामिल होने की वजह से बसपा को बड़ा झटका लगा है।

पढ़िए- मुलायम सिंह के खिलाफ हुई FIR पर बनी SIT, ये यादव अफसर करेगा जांच

गौरतलब है कि गोरखपुर लोकसभा सीट से सीएम योगी सांसद थे लेकिन सीएम बनने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। अब इसी सीट पर उप चुनाव होने। यह चुनाव सीएम योगी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उनके ही गढ़ में ये चुनाव हो रहा है इसलिए विपक्ष की नजर भी इस सीट पर है।

योगी के सीएम और केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने के बाद गोरखपुर व फूलपुर में 11 March को मतदान होगा। जबकि 14 March को परिणाम घोषित किये जायेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÂÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñªÓÑçÓñÁÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ«ÓÑîÓññ ÓñÂÓñ░Óñ¥Óñ¼ Óñ©ÓÑç Óñ¿Óñ╣ÓÑÇÓñé Óñ¼Óñ▓ÓÑìÓñòÓñ┐ Óñ╣ÓÑüÓñê Óñ╣ÓÑê Óñ╣ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥, CCTV Óñ½ÓÑüÓñƒÓÑçÓñ£ Óñ«ÓÑçÓñé…

--Advertisement--