img

लखनऊ ।। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को शनिवार को हैरानी भरा वाक्या देखने को मिला। शनिवार को सीएम योगी के काफिले के सामने एक युवक अचानक कूद गया। उसके बाद जो हुआ वह चौकानें वाला था।

सोनभद्र से आए इस युवक श्याम मिश्रा ने सोनभद्र सदर से BJP विधायक तथा BJP के जिलाध्यक्ष पर अवैध खनन का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सीएम योगी शनिवार सुबह लोकभवन कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। उसी समय लोकभवन के गेट पर सोनभद्र ओबरा निवासी श्याम मिश्रा (30) ने सीएम के काफिले के आगे कूदने की कोशिश की। उस युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया है। सीएम की गाड़ी के पीछे राज्यपाल राम नाईक, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस की गाड़ियां थीं।

पढ़िए- ईमानदार कहे जाने वाले योगी के मंत्री के विभाग में 300 करोड़ की वित्तीय अनियमितता!

श्याम मिश्रा ने सोनभद्र के BJP जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा और सदर विधायक भूपेश चौबे पर बालू और गिट्टी खनन का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि वह लखनऊ के लक्ष्मण मेला ग्राउंड में कई बार जिलाध्यक्ष और विधायक पर कार्रवाई की मांग एवं खनन के विरोध को लेकर अनशन कर चुका है। देखिए वीडियो-

श्याम मिश्रा ने बताया है कि 6 महीने से अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए अफसरों व मंत्रियों के चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन कोई मेरी सुनने वाला नहीं है। इससे आहत होकर मैंने मुख्यमंत्री की फ्लीट के सामने छलांग लगाई। उसने कहा है कि 2200 की परमिट 14,000 में बेची जा रही है और अवैध खनन के चलते वहां की जनता अपना आशियाना नहीं बना पा रही है।

वीडियो- ANI

इसे भी पढ़िए

Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñíÓñ┐Óñ¬ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ©ÓÑç Óñ¿Óñ¥Óñ░Óñ¥Óñ£, Óñ£Óñ¥Óñ¿Óñ┐ÓñÅ ÓñòÓÑìÓñ»Óñ¥ Óñ╣ÓÑê ÓñÁÓñ£Óñ╣

 

--Advertisement--