सीएम योगी हैं डिप्टी सीएम से नाराज, जानिए क्या है वजह

img

लखनऊ ।। यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता आने के बाद सीएम कार्यालय में नेम प्लेट लगाने को लेकर सीएम और डिप्टी सीएम के बीच में कुछ तना-तनी का माहौल देखने को मिला था। इसी कड़ी को देखा जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी सड़के गड्ढा मुक्त न होने की वजह से अपने ही डिप्टी सीएम केशव से नाराज दिख रहें हैं।

पढ़िए- BJP मंत्री ने किया एलान अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए क्यों

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सड़को को गड्ढा मुक्त बनाने के अभियान की प्रगति पर असंतोष जताया हैं। साथ ही विभागों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया हैं।

उन्होंने कहा कि जनता अब भी खराब सड़कों की शिकायत कर रही हैं। PWD को उसी रफ्तार से उसने सरकार बनने के पहले सौ दिन में काम किया था। उन्होंने कहा कि गड्ढामुक्ति में गन्ना और सिंचाई विभाग की रफ्तार पर भी सुस्त रही है।

पढ़िए- इस वजह से कांग्रेस के 5 विधायकों और 8 सदस्यों ने दिया इस्तीफा, लगा झटका

आपको बता दें कि यूपी में PDW, राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएचआई, पंचायतीराज विभाग, गन्ना विभाग, सिंचाई विभाग, मंडी परिषद, ग्राम विकास विभाग, नगर निकाय एवं नगर निगमों की 1 लाख 7 हजार 856 किलोमीटर लंबी सड़को को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया था।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñùÓÑüÓñ£Óñ░Óñ¥Óññ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣Óñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥ÓñÁÓñ£ÓÑéÓñª ÓñòÓñ¥ÓñéÓñùÓÑìÓñ░ÓÑçÓñ© ÓñòÓÑÇ Óñ¼Óñ¿ÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░, BJP ÓñòÓÑç 10 ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò ÓñªÓÑç Óñ©ÓñòÓññÓÑç Óñ╣ÓÑêÓñé ÓñçÓñ©ÓÑìÓññÓÑÇÓñ½Óñ¥

Related News