img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी में चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीति के चहरे भी सामने आ
रहे हैं। प्रदेश में इन दिनों राजनीति का स्तर हिन्दू-मुस्लिम पर आकर अटक गया है। भाजपा

तो वहीं कुछ हिंदू वोट बैंक की तो कोई मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहा है। जिसके
चलते विधानसभा सत्र के दौरान अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश
यादव के हिन्दू होने पर प्रश्न उठाए थे।

पढ़िए- अखिलेश यादव का ‘फर्जी लेटर’ अमर उजाला ने छापा, केस करने की तैयारी…

जिसके बाद अखिलेश ने सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर पलटवार किया था। तो
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद कलराज मिश्र ने अखिलेश यादव की जमकर तारीफ
की है।

पढ़िए- UP: ‘मुख्यमंत्री जी के यहाँ बैठा हूँ’ कहकर कृषि निदेशक ने प्रिंसिपल को हड़काया और करवा दी बात, ऑडियो वायरल

गोरखपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कलराज मिश्र ने अखिलेश को संस्कारी बताते हुए कहा
कि वह हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश भी हमारी तरह ही हिंदू हैं। इसके अलावा वे काफी
संस्कारी हैं और मेरे पैर भी छूते हैं।

मुख्यमंत्री योगी के हिंदू होने के बयान पर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है। हम
हिंदू परिवार में पैदा हुए हैं, तो अपना धर्म निभाएंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों को आजादी
है कि वह अपना धर्म निभाएं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

BJP ÓñàÓññÓÑÇÓñò ÓñàÓñ╣Óñ«Óñª ÓñòÓÑï ÓñòÓñ░ Óñ░Óñ╣ÓÑÇ Óñ¬Óñ░ÓÑçÓñÂÓñ¥Óñ¿, Óñ¼ÓÑçÓñƒÓÑç ÓñëÓñ«Óñ░ Óñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñùÓñ¥ÓñÅ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ©Óñ¬Óñ¥…

--Advertisement--