डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कहा माया अखिलेश…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। फूलपुर उपचुनाव में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा दांव पर
लगी हुई है। ऐसे मेंडिप्टी सीएम मौर्य अपनी छोड़ी हुई सीट पर जी जान लगा रहे हैं।

सपा एवं बसपा के एक साथ आने के बाद फूलपुर में मुकाबला कड़ा हो गया है, लेकिन केशव
मौर्य अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। साल 2014 में ये सब अलग-अलग चुनाव लड़े थे।

पढ़िए- प्रोफेसर राम गोपाल ने योगी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा ‘वह हिन्दू ही…

इसके बावजूद हम 52 फीसदी वोट पाए थे व ये सब मिलकर भी हमारे बराबर नहीं थे, तो
इसलिए मैं BJP की जीत को लेकर एकदम आश्वस्त हूं। ये अपने साथ अतीक अहमद को
भी ले लें, तब भी हमको नहीं हरा सकते हैं।

जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए प्रतियोगिता कर रहे हैं, जनता उनका सपना
चकनाचूर करेगी। इसीलिए हमने नारा दिया है कि ‘100 में 60 हमारा है, बाकी 40 में
बंटवारा है।’

पढ़िए- अभीः अभीः BJP के इन 2 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल

तो वहीं BJP के सोशल इंजीनियरिंग को अखिलेश यादव के अपनाने पर केशव मौर्य ने कहा
कि मैं अखिलेश यादव से कह सकता हूं कि नकल हमेशा होती है। बराबरी कभी नहीं होती है।

मुख्यमंत्री योगी एक साधु हैं और साधु की कोई जाति नहीं होती है। सीएम योगी का सहयोगी
केशव प्रसाद मौर्य है। पूरी कैबिनेट उनके साथ है। हम सब मिलकर कमल खिला रहे हैं। जब
हमने त्रिपुरा में कमल खिला लिया, तो यह गोरखपुर और फूलपुर है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñëÓñ¬ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ- ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓñ¥ ÓñåÓñûÓñ┐Óñ░ÓÑÇ ÓñªÓñ¥ÓñéÓñÁ, Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé-Óñ»Óñ╣Óñ¥Óñé ÓñòÓñ░ÓÑçÓñéÓñùÓÑç Óñ░ÓÑïÓñí-ÓñÂÓÑï

Related News