लखनऊ ।। 2019 के लोकसभा चुनावों के पहले Samajwadi Party के लिए सहकारिता चुनाव साख का सवाल रहने वाला है। बरसों से इस चुनाव में Samajwadi Party ने अपना वर्चस्व कायम रखा हुआ है।
लेकिन इस बार निरंतर 2 चुनावों में हार के बाद से Samajwadi Party का वोट बैंक कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया था मगर Samajwadi Party ने इस बार के सहकारिता चुनाव में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए जीत की नयी इबारत लिख डाली है। इसके अलावा Samajwadi Party के कद्दावर नेता शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर से जो नतीजें आये हैं, वो सभी को हैरान कर देंगे।
पढ़िए- अतिपिछड़ी जातियों को लेकर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…
Samajwadi Party का वर्चस्व पहले जैसा कायम रहा है। औरैया की अध्यक्ष सीटों पर सपा समर्थकों ने निर्विरोध जीत हासिल की है। सहकारिता चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दिया था।
पढ़िए- अखिलेश यादव के करीबी MLC ने इस अंदाज में सीएम योगी को दिया करारा जवाब, कहा…
औरैया के साधन सहकारी समिति बहादुरपुर में जितेंद्र शुक्ला बॉबी अध्यक्ष व रेखा यादव, उपाध्यक्ष ने जीत हासिल की है। वहीँ साधन सहकारी समिति भीखमपुर में राकेश चतुर्वेदी अध्यक्ष व अरविंद चौहान उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
साधन सहकारी समिति त्योरलालपुर, रोंशगपुर, गोहना, भीखखमपुर, जैतापुर, पन्हर, फरिहा, रोंशगपुर, चंदनापुर, जैतापुर में निर्विरोध चुनाव हुए। साधन सहकारी समिति मिहौली में आनंद चतुर्वेदी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। औरैया में सहकारिता चुनाव की कमान खुद सपा नेता शिवपाल यादव ने संभाली हुई थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--