अतिपिछड़ी जातियों को लेकर अखिलेश यादव ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…

img

इटावा।। अखिलेश यादव ने पिछडी जातियों के हितों को लेकर बड़ा बयान दिया है साथ

ही ये उनके कल्याण को लेकर वादा भी किया है। उन्होंने कहा है कि इस बार यदि उत्तर

प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो हम ये वादा जरूर पूरा करेंगे।

www.upkiran.org

पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि यदि “अबकी बार उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार

आती है तो पिछडी जातियो में बहुत सी अति-पिछड़ी जातियों को मुख्य-धारा में

जोड़ने के काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अति-पिछड़ी जातियों को मुख्य-धारा में

जोड़ने के लिये वह उन्हें आवास, रोज़गार और पेंशन देंगे।”

कासगंज हिंसा को लेकर DM के इस ट्वीट ने मचाई खलबली, फिर हो सकती हैं हिंसा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी देश को अपने हिसाब से चलाना चाहती है। भाजपा वालों ने देश को जाति-धर्म के नाम पर बांट दिया है। देश संविधान के हिसाब से चलता है। बीजेपी के लोग संविधान के हिसाब से नहीं बल्कि अपने हिसाब से देश चलाना चाहते हैं।

किसानों की बर्बादी पर चर्चा करते हुये सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार में आलू किसान बर्बाद हो गये। उन्होंने आरोप लगाया कि आलू किसानों के खिलाफ सरकार आतंकवादियों की तरह से पेश आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार जानबूझ कर उनके कार्यकाल में शुरू कराई गई योजनाओं को ठप कर नाइंसाफी करने मे लगी हुई है।

BHU परिसर में दलित छात्रा के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पिटाई

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती तो कासगंज की ये घटना न होती। बीजेपी देश में भेद-भाव पैदा कर अलगाव के जरिये बंटवारा करने में जुटी है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश की जनता को धोखा दिया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम किया है। बीजेपी की सरकार में ऐसा कोई काम नहीं हुआ है जिससे युवको को रोजगार मिल सके। इसे प्रदेश का दुर्भाग्य नहीं तो और क्या कहेंगे।

3 लाख लेकर CO ने विश्वकर्मा परिवार की लड़कियों और औरतों समेत आठ लोगों को भेज दिया जेल

अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा-चुनाव के दौरान पीएम मोदी अपनी जन-सभाओं में कह रहे थे कि सरकार बनने पर बेरोजगारों को नौकरी देंगे लेकिन आज 4 साल हो गये हैं आज तक कितनों को नौकरी मिली। सपा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि नौकरी के लिये सरकार की तरफ मत देखो। नौजवान नौकरी के लिए सरकार की तरफ नही देखेंगे तो कहां जायेंगे।

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© Óñ½ÓÑêÓñ©Óñ▓ÓÑç ÓñòÓÑï Óñ░ÓñªÓÑìÓñª ÓñòÓñ░ÓÑçÓñùÓÑÇ Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ©Óñ░ÓñòÓñ¥Óñ░, ÓñåÓñ£ Óñ╣ÓÑê ÓñòÓÑêÓñ¼Óñ┐Óñ¿ÓÑçÓñƒ Óñ«ÓÑÇÓñƒÓñ┐ÓñéÓñù

Related News