खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
लखनऊ ।। सीएम योगी की मौजूदगी में सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी द्वारा अखिलेश मायावती और मुलायम समेत अन्य विपक्षी दलों पर की गयी विवादित टिप्पणी को लेकर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा। बता दें कि जब से बसपा और सपा में लोकसभा उप चुनाव को लेकर समझौता हुआ है तब से लगातार बीजेपी के नेता अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।
सीएम योगी ने विधानसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। इस दौरान योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी की।
इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि मैं हिन्दू हूं और मैं ईद नहीं मनाता। मैं शरीर पर जनेऊ धारण कर बाहर जाकर सर पर टोपी डालकर कहीं मत्था नहीं टेकता। साथ ही कहा कि अगर कोई शांतिपूर्ण ईद मनाएगा तो मैं उसके पूर्णतया साथ हूँ।
पढ़िए- HC ने योगी सरकार पर चलाया डंडा, कहा लखनऊ में ही क्यों…
इस दौरान योगी ने रामगोविंद चौधरी से कहा कि शिक्षा मंत्री होते हुए आपने शिक्षा मित्रों के साथ विश्वासघात किया। आप लोगों ने युवाओं के साथ धोखा किया है, भेदभाव किया है। इस दौरान UPCOCA का विरोध करने पर कहा कि दुर्दांत अपराधियों के प्रति आप सबकी सहानुभुति देखकर मैं हैरान हूं।
पढ़िए- लालू यादव ने जेल से इस दिग्गज नेता को किया फोन, कहा हमारी मदद कीजिए…
उन्होंने कहा कि कोई भी सिद्ध नहीं कर सकता कि उत्तर प्रदेश में फर्जी एन्काउण्टर किया गया है। यदि कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस उसका जवाब जरूर देगी।
शिक्षा व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि आप पहले ‘ग’ से गधा पढ़ाते थे पर हम ‘ग’ से गनेश पढ़ा रहे हैं। यूपी को पिछली सरकार ने बदनाम करने का कार्य किया है। प्रदेश के अंदर हमने 11 माह में बहुत कार्य किया है जो देश दुनिया देख चुकी है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--