यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री योगी से मिलने के बाद राजभर ने कहा कि विभागीय बातों के अलावा उपचुनाव पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हम लोगों को उपचुनाव में पूछा ही नहीं गया, नहीं तो हम लोग भी मेहनत करते। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सहयोगी दलों के सहयोग नहीं लेने से चूक हुई है। राजभर ने कहा कि BJP को हमारा भी सहयोग लोकसभा के उपचुनाव में लेना चाहिए था।
पढ़िए- सीएम योगी करेंगे मंत्रीमंडल में भी होगा बड़ा फेरबदल, हटाये जायेंगे ये मंत्री
उन्होंने कहा कि जब देश में आम चुनाव होंगे तब जनता का मूड और ही होगा और एक बार फिर से 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनाएंगे। राज्य सरकार अपना काम कर रही है। जिस विभाग में हमें शिकायत मिलती है हम उन पर कार्रवाई करते हैं।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)