img

लखनऊ ।। Bahujan Samaj Party की मुखिया मायावती अब पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए पूरी तरह जुट गई हैं, इसके लिए उन्होनें एक नई रणनीति बनाई है।

मायावती भिन्न-भिन्न राज्यों में अलग अलग राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगी। इसका पहला वो प्रयोग कर्नाटक में पूर्व पीएम देवगौड़ा की पार्टी के साथ गठबंधन करने जा रही है।

पढ़िए- मायावती ने किया एलान, इस पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ेंगी चुनाव

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन के लिए उन्होनें ना नहीं कहा है जैसे की मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है। यूपी मायावती के लिए सबसे अहम राज्य है इस लिए वो सावधानी पूर्वक सारी संभावनाओं पर विचार कर रही है।

पढ़िए- पिछड़े और कमजोर तबके के लोगों की लड़ाई के लिए आगे आये अखिलेश यादव, किया ये ऐलान

गत वर्ष हुए विधान सभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। तो वहीं हाल में ही हुए नगर-निगम चुनाव में उन्होनें मेरठ और अलीगढ़ महानगर में अपने मेयर उम्मीदवार को विजय दिलाई है।

इससे यूपी में बीएसपी कार्यकार्ताओं में खुशी की लहर है अगर यूपी में सही दल के साथ गठबंधन हो जाता हैं तो Bahujan Samaj Party सफलता की नई कहानी लिख सकती हैं।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ©ÓÑüÓñ¬ÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñ«ÓÑï Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñùÓñúÓññÓñéÓññÓÑìÓñ░ ÓñªÓñ┐ÓñÁÓñ© ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓñíÓñ╝Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, Óñ▓ÓñùÓñ¥ÓñÅ ÓñùÓñéÓñ¡ÓÑÇÓñ░ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬

--Advertisement--