img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

लखनऊ ।। यूपी में फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे बाहुबली नेता व पूर्व सांसद अतीक अहमद को एक बार तगड़ा झटका लगा है।

दरअसल, Allahabad Court ने चुनाव में प्रचार के लिए खुद को पैरोल पर जेल से रिहा किए जाने की मांग वाली बाहुबली अतीक अहमद की अर्जी को खारिज कर दिया है।

पढ़िए-तेवर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, अब पार्टी में किसी…

आपको बता दें कि देवरिया जेल में बंद बाहुबली नेता अतीक अहमद ने फूलपुर सीट पर अपने चुनाव प्रचार के लिए 11 March तक की पैरोल मांगी थी। अर्जी में उन्होंने दलील दी थी कि उनके परिवार में चुनाव प्रचार के लिए कोई बालिग व्यक्ति नहीं है। लिहाजा उन्हें अपने चुनाव प्रचार के लिए Court 11 March तक पैरोल पर रिहा किया जाए।

तो वहीं दूसरी अर्जी अतीक ने अपनी गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए ACJM द्वितीय Court में ही दाखिल की थी। अर्जी में अतीक ने किडनी, शुगर व हाईब्लड प्रेशर की बीमारी का हवाला देते हुए जेल से लखनऊ में इलाज के लिए शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन Court ने इस अर्जी को जेल मैनुअल के तहत न होने के आधार पर खारिज कर दिया।

पढ़िए- मुलायम ने शिवपाल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

अतीक अहमद के चुनाव मैदान में उतरने से सबसे ज्यादा मुश्किल में खुद समाजवादी पार्टी है। हांलाकि, सपा उम्मीदवार नागेन्द्र सिंह पटेल अतीक के आने से किसी भी मुश्किल से इंकार कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर उपचुनाव में कांग्रेस ने मनीष मिश्रा के रूप में ब्राह्मण उम्मीदवार पर दांव खेला है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©ÓÑêÓñ½Óñê: ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ¿ÓÑç ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ ÓñòÓÑç ÓñøÓÑüÓñÅ Óñ¬ÓÑêÓñ░ ÓññÓÑï ÓñÂÓñ┐ÓñÁÓñ¬Óñ¥Óñ▓ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ£ÓñÁÓñ¥Óñ¼…

 

--Advertisement--