img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी की दस राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सत्ता पक्ष BJP और विपक्ष के बीच कांटे का मुकाबला है। दोनों एक दूसरे के विधायकों में सेंधमारी करने की जुगत में हैं। सपा के नेता शिवपाल सिंह यादव विपक्ष की ओर से सक्रिय हैं।

राज्यसभा चुनाव के मतदान से पहले शिवपाल ने कहा कि हम दोनों राज्यसभा सीटें जीतेंगे। इसमें कोई संशय नहीं है। क्रॉस-वोटिंग सिर्फ हमारी तरफ से नहीं होगी बल्कि BJP की तरफ से भी हो सकती है।

पढ़िए- गुजरात राज्यसभा चुनाव की तरह अब UP में भी हो सकता है खेल, अखिलेश-मायावती-शिवपाल…

शिवपाल ने कहा कि हमारा परिवार पहले भी एक था, अब भी एक है। हमारे अंदर कोई टूट नहीं है। सभी परिवारों में झगड़े होते हैं। इसका मतलब पार्टी में टूट थोड़े होता है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के विधायकों से हमारे संबंध हैं।

यह जरूर है कि 2 विधायक हमसे मिलने आए थे। इनमें निर्दलीय विधायक अमन मणि और निषाद पार्टी के MLA विजय मिश्रा हमसे मिले हैं। वो हमारे करीबी हैं, लेकिन हमारी पार्टी के नहीं है।

पढ़िए- BSP के इस विधायक ने दिया BJP को समर्थन, कहा अन्तरआत्मा की आवाज…

शिवपाल ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के विधायकों के बारे में पूरे यकीन से कह सकता हूं कि एक भी विधायक नहीं टूटेगा। लेकिन क्रॉस वोटिंग अगर होती है तो एक तरफ से नहीं होगी। अगर हमारी तरफ से हुई तो दूसरी तरफ से भी होगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

UP: Óñ░Óñ¥Óñ£ÓÑìÓñ»Óñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñçÓñ© Óñ¼Óñ¥Óñ╣ÓÑüÓñ¼Óñ▓ÓÑÇ ÓñÁÓñ┐ÓñºÓñ¥Óñ»Óñò ÓñòÓÑç ÓñƒÓÑìÓñÁÓÑÇÓñƒ Óñ©ÓÑç ÓñùÓñ░Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ Óñ«Óñ¥Óñ╣ÓÑîÓñ▓, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ╣Óñ« Óñ©Óñ¬Óñ¥…

--Advertisement--