यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!
लखनऊ।। भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के एक एक वोट रद हो गए हैं। वोटों की गिनती जारी है। मात्र 400 वोटों की गिनती को लेकर जो बवाल हो रहा है। उससे साफ है कि वोटों को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो सकता है।
राज्यसभा चुनाव के परिणाम से पहले आजम खान का बड़ा बयान, कहा पुलिस…
चुनाव आयोग एक बार फिर कटघरे में खड़ा नजर आ रहा है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने दोनों वोटों के इनवैलिड होने की पुष्टि कर दी है।
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना द्वारा वोट के इनवैलिड होने की घोषणा कर दी गयी है।
-आबजर्वर ने दोनों इनवैलिड वोटों को अलग रख लिया है।
-वोटों को इनवैलिड कैसे घोषित किया गया इसको लेकर बवाल हो रहा है।
-कहीं BJP को जिताने के लिए तो नहीं दोनों पार्टियों के वोटों को इनवैलिड किया गया।
-BSP के वोटों को इनवैलिड करवाकर बीजेपी जीतना चाहती है चुनावः सूत्र
-ऑब्जर्वर ने दोनों वोटों को अलग रखकर फिर से वोटों की गिनती शुरू करवाई।
-बड़ा सवाल दो दिन मॉक वोटिंग के बाद भी कैसे गलत चला गया वोट।
-निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने BJP को वोट दिया है।
-योगी आदित्यनाथ से अमनमणि ने मांगा आशिर्वाद, कहा महाराज करेंगे मदद।
-पत्नी की हत्या का आरोपी है अमनमणि त्रिपाठी।
UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजा भैया को कहा, शुक्रिया..बसपा…
मुख्तार आंसारी और हरिओम यादव को वोट डालने से रोककर कोर्ट ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया है। दोनों ही नेताओं का वोट SP और BSP को मिलना था। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या कोर्ट भी इस राज्यसभा चुनाव में BJP का साथ दे रहा है। कोर्ट की इस निष्पक्षता पर सवाल खड़ा हो गया है।
--Advertisement--