img

नई दिल्ली ।। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरिज खेली जा रही है और भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की धमाकेदार शुरुआत की है और टीम इंडिया ने इसे 318 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। ये रनों के इतिहास से टेस्ट क्रिकेट में भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत है।सबसे बड़ी जीत 337 रन से साउथ अफ्रीका के विरूद्ध है।

मैच की दूसरी पारी में विंडीज 100 रनों पर ढेर हो गई जिसमें सबसे बड़ा हाथ जसप्रीत बुमराह का है।वर्ल्ड कप के बाद करीब सवा महीने का रेस्ट करने के बाद मैदान पर उतरे बुमराह ने पांच विकेट लिए।

पढ़िए-हार के बाद जेसन होल्डर का बड़ा बयान, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया चैंपियन

इन पांच विकेट में ख़ास बात ये रही के जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर को छोड़ कर अपनी गेंदबाजी में एक और हथियार जोड़ा है।बुमराह की गेंदबाजी में हमेशा से ताकर इनस्विंग रही है।लेकिन वेस्टइंडीज के विरूद्ध बुमराह ने 60 प्रतिशत गेंबाजी आउटस्विंग फेंकी।

आउटस्विंग गेंद से ही बुमराह ने डैरेन ब्रावो, शाई होप और जेसन होल्डर के विकेट गिराए।इन तीनों बल्लेबाजों को बुमराह ने बोल्ड किया।गेंदबाजी में इसी वैरायटी के चलते ही बुमराह का 2017 से घर के बाहर 22 का औसत रहा है। बुमराह ने दूसरी पारी में 8 ओवर फेंके जिसमें सिर्फ 7 रन देकर 5 विकेट झटके।बुमराह दूसरी पारी में सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

फोटो- फाइल

--Advertisement--