हार के बाद बौखलाए कप्तान केन विलियमसन ने रोहित को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- हमने 15 रन कम…

img

नई दिल्ली ।। न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने 1-0 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी की है। गेंदबाजों की बेहतरीन प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने तूफ़ानी पारी खेली। उन्होंने दूसरे टी20 इतिहास रच दिया तथा एक साथ 4 बड़े रिकॉर्ड हासिल कर लिये है। रोहित शर्मा ने 29 गेंदो 4 छ्क्के एवं 3 चौके से तूफ़ानी अर्द्धशतक जमाया।

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 7 विकेट से जीत लिया जिसके साथ ही इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर मौजूद हैं। वही सीरीज का आख़री T20 मैच 10 फ़रवरी को दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा।

पढ़िए- टीम इंडिया ने New zealand को 7 विकेट से हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल के 2272 में के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रोहित शर्मा के T20 फॉर्मेट में 2280 रन हो गए हैं। रोहित शर्मा के T20 फॉर्मेट में 2288 रन हैं। रोहित ने दूसरे टी-20 में रोहित ने 26 रन बनाते ही शोएब मलिक के 2263 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

तो वहीं हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हमने 15 रन कम बनाए। उन्होंने कहा कि फिर भी हमने सम्मानजनक स्कोर बनाया था परन्तु रोहित शर्मा की तूफानी पारी ने हमसे मैच छीन लिया। उन्होंने कहा कि रोहित ने जिस तरह खेला उसे रोकना मुश्किल था।

फोटो- फाइल

Related News