कोहली से छीनी जा सकती है कप्तानी, इस बल्लेबाज ने कहा- इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान

img

नई दिल्ली ।। आईसीसी World Cup-2019 से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक बड़ा बयान दिया है और उनका ये मानना है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को अब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंप देनी चाहिए।

वसीम जाफर द्वारा शनिवार को ट्वीट कर कहा गए है कि ये सही वक्त है कि हिटमैन रोहित शर्मा को अब वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी जाए? उन्होंने आगे लिखा है कि मैं चाहूंगा कि वह 2023 World Cup में टीम इंडिया की कप्तानी करें।

पढ़िए-अगर न्‍यूजीलैंड न करता ये गलती तो जरूर बनता World Cup विजेता!

बता दें कि टीम इंडिया को आईसीसी World Cup-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई है। वहीं टीम इंडिया के World Cup से बाहर होने के बाद प्रशंसक भी काफी ज्यादा निराश हैं और वे चाहते हैं कि रोहित को वनडे टीम की कप्तानी अब मिलनी चाहिए।

फिलाहाल, आपको इस बात से अवगत करा दें कि रोहित टीम इंडिया के उपकप्तान है और वे हाल ही में इंग्लैंड से मुंबई लौट आए हैं। मुंबई हवाई अड्डे पर रोहित को पत्नी और बेटी के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ी आज इंग्लैंड से स्वदेश के लिए रवाना होंगे।

फोटो- फाइल

Related News