कप्तान विराट कोहली से पूछा- किस विदेशी खिलाड़ी को टीम मे शामिल करना चाहेंगे, लिया इस दिग्गज का नाम

img

झारखंड ।। इंग्लैंड में खेले जाने वाले ICC विश्वकप 2019 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मैच से करेगी। हालांकि इससे पहले इंडिया को 2 अभ्यास मैच खेलने हैं। पहला अभ्यास मैच 25 मई को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला जायेगा। भारतीय टीम पहले ही मैच जीत दर्ज कर अपना शानदार फॉर्म दिखाना चाहेगी।

2019 विश्वकप के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या जैसे पावरफुल बल्लेबाज शामिल हैं जो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। ये 8 विस्फोटक बल्लेबाज भारतीय टीम के काफी धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं।

पढ़िए-कोहली से पूछा- कौन सी टीम बनाएगी वनडे में सबसे पहले 500 रन, इंडिया का नहीं बल्कि इस टीम का लिया नाम

इन बल्लेबाजों के अलावा कल इंग्लैंड में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट से जब पूछा गया कि अगर विश्व कप में हिस्सा ले रही अन्य प्रतिस्पर्धी टीमों में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने का मौका मिलता है तो आप किसे चुनेंगे। विराट कोहली ने कहा कि किसी को चुनना काफी मुश्किल होगा। हमें लगता है कि हमारी टीम काफी मजबूत है। लेकिन अगर हमें मौजूदा खिलाड़ियों में से चुनना है तो मैं फाफ डुप्लेसिस को चुनूंगा।

अब विराट कोहली ने फाफ डु प्लेसिस को चुना था तो ऐसे में सब उम्मीद कर रहे थे कि वो विराट कोहली को चुनेंगे लेकिन डुप्लेसी ने कुछ और ही कहा। फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि गेंदबाज टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे इसलिए उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना।

फोटो- फाइल

Related News