सीएम योगी चुनाव छोड़कर इस फिल्म की करेंगे शूटिंग, पोस्टर हुआ वायरल

img

लखनऊ ।। बॉलीवुड फिल्म जिला गाजियाबाद आने के बाद अब जिला गोरखपुर रीलीज हो सकती है। जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, फिल्म जिला गोरखपुर को लेकर काफी विवाद बढ़ गया है। राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के नेता आईपी सिंह ने रविवार कल को विभूति खंड थाने में जिला गोरखपुर फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पढ़िए- प्रोफेसर राम गोपाल यहाँ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कहा अखिलेश यादव…

BJP नेता आईपी सिंह ने Tweet कर फिल्म रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी है। उन्होंने लिखा कि यह न सिर्फ योगी आदित्यनाथ जी की छवि को खंडित करने का, बल्कि पूरी हिन्दू सभ्यता और नाथ-सम्प्रदाय को कलंकित करने का भी प्रयास है, मैं निर्माताओं को खुली चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो यह फिल्म रिलीज़ कर के दिखाएं।

आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म में मॉब लिचिंग व भगवा आतंकवाद दिखाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। तो वहीं इस मामले पर फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी ने कहा कि मेरा उद्देश्य न तो किसी की भावनाओं को आहत करना है ना ही समाज मे किसी प्रकार का विद्वेश फैलाना है। इसलिए मैं देश तथा समाज के हित में इस फिल्म जिला गोरखपुर के प्रोजेक्ट को बंद करने जा रहा हूं।

पढ़िए- लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, BJP को लग सकता है झटका

जहां एक और भाजपा नेता पार्टी के युवाओं को भड़काते नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगो का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ 2022 के चुनाव में सीएम उम्मीदवार न होकर जिला गोरखपुर की शूटिंग करेंगे।

आपको बता दें कि इस पोस्टर को काफी निंदा हो रही है। साथ ही कुछ लोग इस पोस्टर को लेकर बहुत खुश नजर आ रहें हैं। क्योंकि वायरल पोस्टर योगी के जैसा एक शख्स दिखाई दे रहा है।

फोटोः फाइल

Related News