प्रोफेसर राम गोपाल यहाँ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कहा अखिलेश यादव…

img

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने स्वयं के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहेंगे तो वो संभल से चुनाव लड़ेंगे। प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने चुनाव लड़ने के साथ-साथ गठबंधन को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिये।

उन्होंने कहा कि पार्टी फैसला करेगी तो संभल से चुनाव लड़ूंगा और यदि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो नहीं लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह बात तय हो गई है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि सपा महासचिव वर्ष 2004 में संभल लोकसभा से सांसद रह चुके है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे को लेकर सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि अभी आम चुनाव का समय और नजदीक आने दीजिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर रोज़ यूपी का दौरा करना पड़ेगा।

Related News