Whatsapp पर आ रहे हैं अश्लील और गंदे मैसेज, तो यहां कीजिए शिकायत

img

डेस्क ।। अगर कोई आपको Whatsapp पर अश्लील और गंदे मेसेज भेज रहा है तो अब आप इसकी शिकायत Department of telecom (DoT) से कर सकते हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पीड़ित को करना सिर्फ इतना है कि मेसेज का स्क्रीनशॉट और संबंधित मोबाइल नंबर को ईमेल आईडी ccaddn-dot@nic.in पर भेज दे।

DoT के कंट्रोलर कॉम्युनिकेशन आशीष जोशी ने Tweet किया, ‘यदि किसी को गाली/ आक्रामक/ जान से मारने की धमकी/ अश्लील Whatsapp मेसेज मिल रहे हैं तो कृपया हमें मोबाइल नंबर के साथ स्क्रीनशॉट ईमेल (CCADDN-dot@nic.in) कर दें। हम दूरसंचार ऑपरेटर और पुलिस प्रमुखों के साथ मिलकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।’

पढ़िए- पुलवामा अटैक के बाद सेना के लिए आई और बुरी खबर, आर्मी के कैप्टन…मचा हड़कंप

ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब सार्वजनिक जीवन के कई व्यक्तियों और कुछ पत्रकारों ने गाली और धमकी वाले मेसेज मिलने की शिकायत की है। आम उपभोक्ता भी अक्सर इस तरह के मेसेज से परेशान होते हैं।

DoT ने 19 फरवरी के आदेश में दूरसंचार ऑपरेटर से कहा है कि वे ऐसे ग्राहकों के खिलाफ कदम उठाएं, जो इस तरह के मेसेज भेज रहे हैं, क्योंकि यह उनके द्वारा की गई घोषणा का उल्लंघन है।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News