नई दिल्ली ।। कांग्रेस ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाई है। दरअसल, नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को करारी मात देकर कांग्रेस ने दोनों सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और पार्टी में खुशी की लहर दौड़ रही है।
आपको बता दें कि झारखंड के निकाय चुनाव में वैसे तो बीजेपी के मेयरों की जीत हुई है। तो वहीं नगर परिषद व नगर पालिका में कांग्रेस ने भी जीत का परचम लहराया है। लोहरदंगा जिले के अध्यक्ष पद पर निरूपमा भगत व उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रउफ अंसारी की जीत हई है।
पढ़िए- पूर्व सीएम अखिलेश यादव लोकप्रियता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हैं काफी आगे
कांग्रेस के नेता व नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निरूपमा भगत ने शहर वासियों को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोहरदंगा के लोगों कांग्रेसियों पर विश्वास किया है हम आपके विश्वास को नहीं तोड़ेंगे।
पढ़िए- राहुल की नैया पार लगायेंगे अखिलेश और तेजस्वी यादव, इस चुनाव में संभाली कमान
तो वहीं भाजपा पर वार करते हुए भगत ने कहा कि भले ही भापा के मेयर जीते हो मगर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है। कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
फोटोः फाइल
--Advertisement--