उन्‍नाव रेप केस में अदालत का बड़ा फैसला, मामले से जुड़े सभी केस…

img

उत्‍तर प्रदेश ।। यूपी के उन्‍नाव बलात्कार में उच्चतम न्यायालय का बड़ा फैसला आया है। अदालत ने बताया कि यदि आवश्यकता महसूस हुई, तो उन्‍नाव बलात्कार से जुड़े सभी केस यूपी से बाहर ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके साथ उच्चतम न्यायालय ने इस केस से जुड़े CBI अफसरों को भी तलब किया। कोर्ट ने दोपहर 12 बजे तक केस की स्‍टेटस रिपोर्ट CBI से मांगी है।

यूपी के उन्‍नाव बलात्कार का मामला सड़क से संसद तक गूंज रहा है। उच्चतम न्यायालय भी इस मामले पर काफी गंभीर नजर आ रहा है। जीवन और मौत से संघर्ष कर रही उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार की तरफ से भेजी गई चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। 17 जुलाई को प्राप्त हुई चिट्ठी को मुख्य जज के सामने पेश करने में हुई देरी पर कोर्ट ने सेक्रेटरी जनरल से कारण बताने को कहा है।

पढ़िए-कांस्टेबल का दावा- मेरे हाथों से रोज पिटोगी तो मिलेगा स्वर्ग, महिला परेशान

सड़क दुर्घटना से पहले उन्नाव बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार की ओर से मुख्य न्यायाधीश को उच्चतम न्यायालय में लेटर भेज कर अभियुक्तों द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत की गई थी। उन्नाव रेप कांड में एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर समेत कई लोग अभियुक्त हैं।

फोटो- फाइल

Related News