क्राउन प्रिंस की मुश्किलें बढ़ी, पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड से सऊदी युवराज के जुड़े होने के ‘ठोस सबूत’ मिले

img

उत्तराखंड ।। संयुक्त राष्ट्र की एक स्वतंत्र विशेषज्ञ की रिपोर्ट में बताय गया कि सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की बीते वर्ष 2018 के अक्टूबर में हुई हत्या से सऊदी अरब के युवराज के जुड़े होने के ‘ठोस सबूत’ हैं।

विश्व निकाय की इंसाफ से इतर हत्या मामलों की विशेष प्रतिनिधि एग्नेस कल्लामार्ड ने कहा कि वह इस पर दृढ़ हैं कि ठोस सबूत है जिससे युवराज सहित सऊदी अरब के आला-अफसरों की व्यक्तिगत जवाबदेही की आगे जांच जरूरी हो जाती है। संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ ने खशोगी हत्याकांड को लेकर सऊदी युवराज के विरूद्ध ‘‘लक्षित प्रतिबंधों” का आह्वान भी किया है।

पढ़िए-पाक की साजिश बेनकाब, परमाणु हथियारों को लेकर खुली पोल, दुनिया भर में मचा हड़कंप

आपको बता दें कि जमाल खशोगी चर्चित पत्रकार थे। जमाल की इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। जमाल खशोगी का जन्म 13 अक्टूबर 1958 को सऊदी अरब के धार्मिक शहर मदीना में हुआ था।

फोटो- फाइल

Related News