डोनाल्‍ड ट्रंप के इस बयान से उड़ी पाकिस्तान की नींद, बताया- हिंदुस्तान पुलवामा अटैक पर…

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा अटैक के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप का एक बड़ा बयान आया है। ट्रंप ने कहा कि कश्‍मीर में आत्‍मघाती हमले के बाद हिंदुस्तान बहुत सख्‍त कदम उठाने की सोच रहा है।

शुक्रवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस वक्त हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बहुत खराब हालात हैं। उनका कहना है कि यह एक बेहद खतरनाक स्थिति है। हालांकि, उन्‍होंने कहा कि हम यह तनाव की स्थिति जल्द खत्म होते देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि सीमा पर यह तनाव खत्‍म हो। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस प्रक्रिया पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

पढ़िए- आतंकवादियों को चकमा देकर छूटी लड़की बोली- हजारों बार बलात्कार हुआ, तलवे चटवाते थे आतंकी

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ा है। इस आतंकी हमले में हिंदुस्तान ने सुरक्षा बल के 40 जवानों को खोया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों देशों के बीच वर्तमान हालात को बहुत ही खराब और खतरनाक बताया है।

पढ़िए- आतंकवादियों के सर काट उनकी सब्ज़ी बनाती है ये महिला, नाम सुनकर कांपते हैं बड़े-बड़े आतंकी

हालांकि ट्रंप ने कहा कि हम दोनों देशों के लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि उम्मीद है कि कश्मीर घाटी में अशांति की स्थिति जल्द ही खत्म होगी। ट्रंप ने कहा कि हिंदुस्तान इस हमले के बाद वह बहुत सख्त कदम उठाने की सोच रहा है।

फोटो- फाइल

Related News