डॉ कफील ने भाई को गोली मारने को लेकर सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा 500 मीटर के…

img

 

गोरखपुर।। बीआरडी मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन प्रकरण से चर्चा में आये डॉ. कफील खान ने छोटे भाई कासिफ जमील पर हुये प्राण घातक हमले को लेकर दबी जुबान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। डॉ. कफील खान ने कहा कि जहां सीएम रहते हैं, उस 500 मीटर के दायरे में उनके भाई कासिफ को गोली मारी गई है।

रविवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोरखनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर कासिफ पर जानलेवा हमला किया। उसे 3 गोलियां लगी थी। परिवारीजनों ने फौरन कासिफ को स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस टीम घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक जमी रही। वहीँ कासिफ के भाई आदिल का आरोप है कि पुलिस की वजह से ऑपरेशन में काफी देर हुई।

डॉ कफील के भाई को गोरखपुर में मारी गयी गोली, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

वहीं कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 14 घंटे बाद FIR दर्ज की गयी। सीओ कोतवाली ने बताया कि घटनास्थल के पास से CCTV फुटेज बरामद की है। इसमें दो हमलावर नजर आ रहे हैं। लेकिन फुटेज स्पष्ट न होने की वजह से अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है।

मेडिकल कॉलेज में यमराज के बीच भगवान बन गए डॉ. कफील

डॉ. कफील खान ने कहा कि वह झुकने वाले नहीं है। उन्होंने बताया कि भाई कासिफ का ऑपरेशन सफल रहा। उसके शरीर से तीनों गोलियां निकाल ली गई हैं। अभी सावधानी के लिये उसे ICU में रखा गया है। इस बीच, डॉ कफील खान की माँ नुजहत परवीन ने भी पुलिस सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार खतरे में है। मैं प्रशासन और राज्य सरकार से अपील करती हूँ कि हमें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाये।

Related News