टीम इंडिया से निकाले जाने पर भी कार्तिक ने कही ऐसी बात कि गर्व से फूल जायेगा भारतीयों का सीना!

img

पंजाब ।। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले T-20 और एकदिवसीय संग्राम में अब समय नहीं है। BCCI ने शुक्रवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन एक काफी चौकाने वाला फैसला लिया है। दरअसल, BCCI ने दिनेश कार्तिक को एकदिवसीय मैचों से बाहर कर दिया है। जिसके बाद कार्तिक का भी टीम से बाहर होने के बारे में एक बयान आया है।

कार्तिक के बाहर जाते ही लोगों ने अलग अलग तरह के कयास लगाने चालू कर दिए हैं। क्योंकि वो बेहद अच्छी लय में थे और टीम को जीत के करीब ले जाने के लिए अपनी जान लगा देते थे। यह भी माना जा रहा है कि दिनेश कार्तिक के बाहर होने की वजह उनका औसत परफॉर्मेंस और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में की गई गलती है।

पढ़िए- World Cup से पहले टीम इंडिया को मिल गया हार्दिक पांड्या से भी ज्यादा खतरनाक ऑलराउंडर, जानिए नाम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर निकाले जाने पर दिनेश कार्तिक ने खुलकर कहा, “यह बात जरूरी नहीं है कि मैं मैच में नहीं हूं बल्कि जरूरी यह है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा। भारत का जीतना ज्यादा जरूरी है। भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी को पहला मैच खेला जाएगा जिसमें मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया बहुत अच्छा खेलेगी। मैं टीम इंडिया की तरफ से अपने बुलावे का इंतजार करूंगा।”

भारतीय टीम में कार्तिक बड़े अच्छे फिनिशर माने जाते हैं। लेकिन टीम से इस तरह बाहर किया जाना कार्तिक को खल तो जरूर रहा होगा। हालांकि कार्तिक को अभी भी T-20 टीम में रखा गया है।

फोटो- फाइल

Related News