मेले में मासूमों की लाशों की हो रही थी प्रदर्शनी, जांच में निकले असली

img

झारखंड ।। रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेले में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ है। जहां एक दुकान में जिन बच्चों के लाशों को रखकर नुमाइश की जा रही थी वे असली में मासूमों की डेड बॉडी निकली। ये खुलासा तब हुआ जब इनका रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ।

दरअसल, जगन्नाथपुर रथ मेले में कोलकाता से आए कुछ लोगों द्वारा कुछ नवजात व अविकसित बच्चों की लाश को नमूना बनाकर टब व बोतल में रखा गया था। इसे वे प्रदर्शनी के तौर पर दिखा रहे थे और दर्शकों से रुपए लेकर इसे देखने का टिकट दे रहे थे।

पढ़िए- बीवी पर था नाजायज संबंध का शक, आधी रात को पति ने किया ऐसा, बेटे ने देखा तो उड़ गए होश

जब मामला सामने आया तो पुलिस ने पूछताछ के बाद लाशों को राजेंद्र इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (रिम्स) में पोस्टमार्टम के बाद भेजा तो ये खुलासा हुआ कि बच्चों की लाश नकली नहीं, बल्कि असली हैं।

पूछताछ में पता चला कि मेडिकल से जुड़े लोग कोलकाता से आए थे और नवजातों की लाश दिखाकर रूपए कमाना उनका उद्देश्य था। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि बच्चों की मौत कब और कैसे हुई। पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और 4 आरोपियों को अरेस्ट भी कर चुकी है।

फोटो- फाइल

Related News