सचिव बनने के लिए जन्मतिथि बदलकर फ्राड करने वाले पूर्व आईएएस ने पत्रकार को दी धमकी

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। अफसर कुछ भी करें, लेकिन उनका केवल गुडवर्क ही प्रकाशित हो, इसकी चाह रखने वाले एक पूर्व आईएएस अफसर इस समय बौखलाए हुए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में सचिव रहे मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिए अपनी जन्मतिथि को ही 10 महीने कम करवा लिया। इसका दस्तावेज सामने आने और खबर प्रकाशित होने पर मणि प्रसाद मिश्रा ने पत्रकार सुभाष विश्वकर्मा के ऊपर केस दर्ज करवाने की धमकी दी है।

www.upkiran.org

सचिव रहे मणि प्रसाद मिश्रा ने सफाई में कहा है कि उन्हें जन्मतिथि गलत होने की जानकारी जब हुई तब इसके बाद उन्होंने उसे सही करवाया।

CM योगी की छवि खराब कर रहे हैं UPSIDC के MD रणवीर प्रसाद

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

EXCLUSIVE: अखिलेश यादव के करीबी IAS को सचिव बनाने के लिए जन्मतिथि में हेरा-फेरी

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश सरकार में गृह विभाग में विशेष सचिव गृह के पद पर तैनाती के एक माह बाद ही सचिव बनाये गए आईएएस अफसर को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

 

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

आईएएस में प्रमोट होने के बाद भी मणि प्रसाद मिश्रा की जन्मतिथि 1.02.1956 ही रही, लेकिन फिर अचानक 2016 की ग्रेडिशन लिस्ट में 1.12.1956 हो जाती है। इसका सीधा मतलब है कि मणि प्रसाद की नौकरी आश्चर्य तरीके से सीधे 10 महीने बढ़ जाती है।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

यूपीएसआईडीसी में बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिये MD रणवीर प्रसाद ने बदल दिये ये नियम

पहले टेंटेटिव जारी किया जाता है

इस सम्बन्ध में जब नियक्ति विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जानकारी की गयी, तो सभी लोगों ने स्पष्ट किया कि ग्रेडिशन लिस्ट को कोई त्रुटि संभव ही नहीं, क्योंकि जारी करने से पहले टेंटेटिव जारी किया जाता है।

UP: ‘मुख्यमंत्री जी के यहाँ बैठा हूँ’ कहकर कृषि निदेशक ने प्रिंसिपल को हड़काया और करवा दी बात, ऑडियो वायरल

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

पूरी छानबीन के बाद ही लिस्ट जारी की जाती है। छानबीन से ये तो स्पष्ट हो गया कि ग्रेडिशन लिस्ट में छपी सीनियारटी लिस्ट में इस तरह की त्रुटि संभव ही नहीं। तो फिर ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या देश की इस सर्वोच्च सेवा में भी इस तरह की हेराफेरी हो सकती है।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

देखिये PCS ग्रेडिशन लिस्ट 2006 में आईएएस मणि प्रसाद मिश्रा की जन्मतिथि-

 IAS ग्रेडिशन लिस्ट 2014 में आईएएस मणि प्रसाद मिश्रा की जन्मतिथि-

 IAS ग्रेडिशन लिस्ट 2017 में आईएएस मणि प्रसाद मिश्रा की बदली हुई जन्मतिथि-

 IAS ग्रेडिशन लिस्ट 2016 में आईएएस मणि प्रसाद मिश्रा की बदली हुई जन्मतिथि-

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

BREAKING: ÓñàÓñ¡Óñ┐Óñ▓ÓÑçÓñûÓÑïÓñé Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑçÓñ░Óñ¥Óñ½ÓÑçÓñ░ÓÑÇ ÓñòÓñ░ÓñòÓÑç 10 Óñ©Óñ¥Óñ▓ Óñ¿ÓÑîÓñòÓñ░ÓÑÇ Óñ¼ÓÑØÓñÁÓñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç ÓñÁÓñ¿ Óñ¿Óñ┐ÓñùÓñ« ÓñòÓÑç DSM ÓñòÓñ¥ ÓñÂÓÑêÓñòÓÑìÓñÀÓñúÓñ┐Óñò Óñ░Óñ┐ÓñòÓÑëÓñ░ÓÑìÓñí Óñ«ÓÑüÓñûÓÑìÓñ»Óñ¥Óñ▓Óñ» Óñ©ÓÑç ÓñùÓñ¥Óñ»Óñ¼!

Related News