
उत्तर प्रदेश ।। निरंतर बढ़ते जा रहे तापमान के बाद अब फिर मौसम बदलने जा रहा है। निरंतर मौसम बदल रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। दरअसल, जब निरंतर तापमान बढ़कर 37-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, तो ऐसे में आंधी, बारिश और ओले पड़ने के अलर्ट पर लोग विश्वास नहीं कर सकते।
मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसकी वजह से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से ऐतिहात बरतने की अपील की है। मौसम में इस बदलाव से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
पढ़िए-इस वजह से 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम!
मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि 15 अप्रैल की शाम से हिमाचल क्षेत्र की पहाड़ियों पर नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। इसके कारण 16 व 17 अप्रैल को वेस्ट यूपी, एनसीआर, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व जम्मू-कश्मीर में आंधी, तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। उन्होंने चेताया कि मौसम में यह बदलाव 15 अप्रैल की शाम या देर रात से होगा।
फोटो- फाइल
--Advertisement--