पाक की ये लड़की बोली- हमारे मुल्क पर हमला करो मोदी जी, पाकिस्तानी देशवासी तुम्हारे साथ हैं

img

उत्तराखंड ।। बलूचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे कुकर्मों से पूरी दुनिया वाकिफ है। अलग-अलग मंचों पर बलोच कार्यकर्ता अपनी आवाज उठाते रहते हैं। पाक के अत्याचार के विरोध में अब आम बलूची महिलाएं उठ खड़ी हुई हैं। एक बलूच कार्यकर्ता करीमा बलूच ने प्रधानमंत्री मोदी से भावुक अपील की और कहा कि बलूचिस्तान की महिलाएं आप को अपना भाई मानती हैं।

बलूच महिलाएं चाहती हैं कि आप उन्हें पाक के जाल से आजाद कराने के लिए सामने आएं। आप पाक पर हमला करें। पाक में बलूचिस्तान छात्र संगठन की चेयर पर्सन करीमा बलोच ने शुक्रवार को हिंदुस्तान के पीएम मोदी को अपने भाई के तौर पर संबोधित करते हुए आग्रह किया कि वे बलोच नरसंहार, युद्ध अपराध और अंतर्राष्ट्रीय फोरम मंच पर मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाएं।

पढ़िए- पाकिस्तान का ये शख्स हिंदुस्तान से मांग रहा मदद, कहा- धरती से मिटा 2 आतंकियों का नाम

माइक्रोसाइट ट्वीटर पर करीमा ने अपने वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं, -इस दिन मैं आपके पास आयी हूं और कहना चाहूंगी की हम सब आपको अपना भाई मानते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आप बलोच नरसं’हार, बलूचिस्तान में यु’द्ध अपराधों, अंतर्राष्ट्रीय फोरम में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए आवाज बनेंगे और उन बहनों की आवाज बनेंगे जिनके भाई लापता हैं।

फोटो- फाइल

Related News