इतने सौ रुपए सस्ता हुआ सोना, मार्केट में लगी खरीदने वालों की लाइन

img

नई दिल्ली ।। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 170 रुपये की गिरावट के साथ ही 38,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्पोरेट करों की दरों में कटौती की घोषणा के बाद से रुपये के मजबूत होने से सोना टूटा है हालांकि चांदी में तकनीकी सुधार देखा गया और यह 120 रुपये घटकर 47,580 रुपये प्रति किलो पर आ गयी।

So cheap, a great opportunity to buy gold,

गुरुवार को चांदी का बंद भाव 47,700 रुपये/किलो ग्राम और सोना 38,560 रुपये/ दस ग्राम था। , वित्त मंत्री द्वारा निगमित कर में कटौती की घोषणा के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 170 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आयी।

पढि़ए-देश के करोड़ों लोगों को बड़ा तोहफा, सरकार ने किए टैक्स को खत्म, अब नहीं देना होगा एक भी रुपया

सरकार के निवेश और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न उपायों की घोषणा के बाद कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का हाजिर भाव 66 पैसे मजबूत होकर 70.68 तक पहुंच गया था। सरकार ने घरेलू कंपनियों के लिए कार्पोरेट कर की प्रभावी दर 25.17 प्रतिशत कर दी है। अभी यह 34.94 प्रतिशत है। वहीं न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,503 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत भी चढ़ कर 17.87 डॉलर प्रति औंस थी।

Related News