img

नई दिल्ली ।। भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी पर संकट के बादल मंडराने लगे है।

दरअसल, राजस्थान में भादरा के पूर्व विधायक सुरेश चौधरी और गंगापुरसिटी के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद अग्रवाल भाजपा को झटका देते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों ने ही कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में भारी संख्या में मौजूद समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसका साथ चार पार्षदों ने भी कांग्रेस ज्वॉइन की है।

पढ़िए- बीजेपी को लगा झटका, 2019 चुनाव से पहले ही लीक हो गयी ये रिपोर्ट

सूत्रों की माने तो इन नेताओं ने भाजपा की गलत रणनीतियों की वजह से पार्टी से इस्तीफा दिया और कांग्रेस में शरण ली है। जिससे राजस्थान में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।

पढ़िए- नियमविरुद्ध नियुक्ति को लेकर फंसे IAS रणवीर प्रसाद, सीएम योगी कर सकते हैं बड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि आज तेलंगाना के भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी की मौजूगदी में कांग्रेस की सदस्यता ली और भाजपा की गलत नीतियों की निंदा की है।

पढ़िए- BJP को फिर लगा बड़ा झटका, चुनाव से पहले ये दिग्गज नेता समर्थकों समेत कांग्रेस में हुआ शामिल

तो वहीं एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कर्नाटक चुनाव कांग्रेस भारी बहुमत से फिर से सरकार बनाऐगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस को 126 सीटें मिलने की संभावना है। तो वहीं भाजपा को 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

फोटोः फाइल

--Advertisement--