img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर नगर में एक अनोखा बैंक है। यह बैंक बिना ब्याज और गारंटी के लोगों को ऋण देता है और इस बैंक में कर्ज लेने के लिए गारंटर व दस्तावेज की जरूरत नहीं होती। अब तक इस बैंक से 1700 से अधिक सदस्य जुड़ चुके हैं।

Siddharth nagar

जानकारी के अनुसार, यह बैंक सन् 1980 से डुमरियागंज कस्बे के बयारा गांव में ‘बैतुलमाल सोसायटी’ के नाम से चल रहा है। 39 वर्ष में अब तक यह बैंक तीन हजार से अधिक लोगों की मदद कर चुका है और बिना ब्याज-गारंटी के कर्ज लेने वाले जरूरतमंद कर्ज की रकम अपनी सुविधा से लौटाते हैं। यही नहीं अगर कोई बैंक में अपनी रकम रखना चाहता है, तो उसे भी सुरक्षित रखा जाता है।

पढ़िए- सेना में नौकरी करने वाले शख्स ने महिला का 3 साल तक किया बलात्कार, ऐसे हुआ खुलासा

पढ़िए- गेंदबाज शमी के सर में लगे टांके, जा सकती थी जान

तो वहीं बैंक के सचिव अब्दुल बारी ने बताया कि आज बैंक के खाताधारकों की ओर से जमा की गई छोटी-बड़ी धनराशि से बैंक के पास एक करोड़ रुपए हैं, जो सोसायटी के नाम से पूर्वांचल बैंक में खुले खाते में जमा किया जाता है। बैंक से रकम पर जो ब्याज मिलता है, उसे गरीबों में खर्च किया जाता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ▓ÓñÁÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ¿ÓÑÇÓñÜÓÑç ÓñòÓÑìÓñ»Óñ¥ Óñ¬Óñ╣Óñ¿ÓÑÇ Óñ╣ÓÑï ÓñòÓÑç Óñ©ÓñÁÓñ¥Óñ▓ Óñ¬Óñ░ Óñ▓ÓÑ£ÓñòÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñçÓñéÓñƒÓñ░ÓñÁÓÑìÓñ»ÓÑé Óñ«ÓÑçÓñé ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ£ÓñÁÓñ¥Óñ¼, ÓñòÓñ╣Óñ¥…

 

--Advertisement--