नई दिल्ली ।। गुजरात में चुनाव जीत कर छठी बार सत्ता पर विराजमान होने वाली BJP की राह सत्ता हासिल करने के बाद भी आसान नजर नहीं आ रही है। गुजरात BJP में नंबर 2 के नेता और सूबे के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल नाराज हैं क्योंकि उन्हें मनचाहा मंत्रालय नहीं मिल सका है।
हालांकि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और BJP नेतृत्व इस नारजगी के दूर होने की बात लगातार कहता आया है, बावजूद इसके पाटीदार अपने नेता के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं।
पढ़िए- गुजरात में हार के बावजूद कांग्रेस की बनेगी सरकार, BJP के 10 विधायक दे सकते हैं इस्तीफा
गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल का समर्थन करते हुए पाटीदार नेता लालजी पटेल ने एक January को मेहसाणा बंद करने का आह्वान किया है।
ईमानदार कहे जाने वाले योगी के मंत्री के विभाग में 300 करोड़ की वित्तीय अनियमितता
माना जा रहा है कि ये पाटीदारों की ओर से BJP हाईकमान को अल्टीमेटम है कि वो नितिन पटेल को उनका मनचाहा मंत्रालय दें, नहीं तो पाटीदार बगावत कर सकते हैं।
अवैध खनन रोकने में असफल सरकार तो युवक कूदा सीएम योगी के काफिले के आगे, मचा हड़कंप
वहीं लालजी पटेल ने तो नितिन पटेल को गुजरात का सीएम नहीं बनाए जाने की सूरत में पूरे राज्य के बंद के आह्वान की धमकी दी है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--