इन 12 जिलों में भारी बारिश का अनुमान, देशवासियों के लिए जारी हुई चेतवानी

img

उत्तराखंड ।।  देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात और छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं अन्‍य राज्‍यों में भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते मौसम विभाग की तरफ से इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा विदर्भ, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा और तेलंगाना में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

पढि़ए-पारदर्शी कपड़ों में सब कुछ दिखा साफ़-साफ़, रोते हुए राखी सावंत ने बयां किया दर्द

इस सभी राज्यों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। उधर उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक समेत नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं दिल्ली में शुक्रवार को भी आसमान में बादल बने रहेंगे और हल्‍की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर, पेंड्रारोड, झारसुगुड़ा जिलों में बारिश हो सकती है।

Related News