पुलवामा आतंकी हमले पर हिंदुस्तान बड़ी कार्रवाई की ओर अग्रसर, अलर्ट जारी

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा अटैक के बाद से पूरे देश में धरना प्रदर्शन का दौर जारी है। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी भी कड़ी कार्रवाई के मूड में है और उन्होंने सेना को खुली छूट दे दी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लेने के लिए जगह और समय अपने हिसाब से तय कर ले। इस बात पर शुक्रवार को CCS की बैठक के बाद शनिवार को सभी दलों की बैठक बलाई गई है।

खबर के मुताबिक, हिंदुस्तान एक बार फिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर कार्रवाई से परहेज नहीं करेगा। सेना और सुरक्षा बल 2 स्तरों पर कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान पर काम करेंगे। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के बाद उच्च स्तर पर मिले संकेत से साफ है कि हिंदुस्तान इस बार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ ज्यादा बड़ी कार्रवाई को तैयार है।

पढ़िए- पुलवामा अटैक के बाद हिंदुस्तान को मिला इस ताकतवर देश का साथ, अब दोनों मिलकर करेंगे पाकिस्तान पर…

एक्शन प्लान के समन्वय का जिम्मा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के पास है। सूत्रों ने कहा कि कार्रवाई तुरंत होगी यह कहना मुश्किल है, लेकिन जरूर होगी। आतंकी हमले के बाद की कई कार्रवाई से ज्यादा बड़ी कार्रवाई के लिए हरी झंडी दी गई है। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है।

फोटो- फाइल

Related News