अगले 3 दिनों में आ सकता है तबाही मचाने वाला तूफान, इन जिलों में जारी हाई अलर्ट

img

उत्तर प्रदेश ।। आने वाले 3 दिनों तक मौसम की बेरूखी का सामना गोरखपुर-बस्ती मंडल के लोगों को करन पड़ सकता है। मौसम विभाग ने Alert जारी कर सभी सरकारी विभागों को अहम तैयारियों का निर्देश दिया है। 5 से 7 अप्रैल तक कुशीनगर, सिद्धार्थनगर व महराजगंज समेत यूपी के 28 जमपदों में साइक्लोन की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर सहित आसपास के जिलों में पांच से सात अप्रैल तक तेज गति से आंधी-तूफान आ सकती है। Alert के अनुसार बताया जा रहा है कि चालीस से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है।

पढ़िए-पुलिस ने किया अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, मौके पर 84 से ज्यादा अवैध पिस्टल मिली

मौसम विभाग ने जिलों को Alert जारी किया है। मौसम विभाग के Alert के बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग किसी प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए पूर्व तैयारियों में लग गया है। सभी जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को अपने अपने मातहतों को Alert रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

फोटो- रचनात्मक

Related News