अगर ऐसा हुआ तो भारत हो जाएगा World Cup से बाहर, जानकर आपको भी विश्वास नहीं होगा!

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया ने विश्वकप 2019 के 28वे मुकाबले में अफगानिस्तान के विरूद्ध बेहद करीबी मामले से जीत दर्ज की। अभी तक टीम इंडिया इस विश्वकप में हर मुकाबले जीती है। इस टूर्नामेंट में अब तक इंडिया 5 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 4 में जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

पढ़िएःटीम इंडिया के लिए खुशखबरी, वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर सकते है ये 3 खिलाड़ी

इस लिस्ट में 8 अंकों के साथ इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। वहीं श्रीलंका 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है। इंडिया को अभी 4 मैच और खेलने है जिसमें उसकी भिड़ंत श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से होनी है। वहीं इंग्लैंड और श्रीलंका को 3-3 मुकाबले खेलने हैं। यदि टीम इंडिया अपने अगले चारों मैचों में से तीन मैच हार जाती है। तो इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम तीनों मुकाबले जीतते हुए भारत को विश्वकप से बाहर कर सकती है।

विश्वकप में टीम इंडिया का प्रदर्शन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के विरूद्ध बहुत ही खराब रहा है। इसके अलावा 2007 विश्वकप में बांग्लादेश की टीम ने इंडिया को बाहर कर दिया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए आने वाले सभी मुकाबले किसी फाइनल मैच से कम नहीं है। पूरा भारत चाहता है कि टीम इंडिया यह विश्वकप अपने नाम करें।

फोटो- फाइल

Related News