 
                                                
                                                
डेस्क ।। आज हम जिन 3 खिलाड़ियों की बात कर रहे है वो अपने समय में काफी चर्चा में रह चुके है, क्योंकि इन 3 खिलाड़ियों ने मैदान पर बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर लोगो के दिलों अपनी जगह बना ली है। तीनों खिलाड़ी कुछ इस प्रकार से हैं-
1- मो. सिराज़
पढ़िए- भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों से नहीं लेना चाहता कोई भी पंगा, नंबर 2 है सबसे खतरनाक
साल 2017 में डेब्यू करने वाले सिराज़ ने भारतीय टीम के लिए केवल 3 मैच ही खेल पायें है, जिसमें उन्होने 3 विकेट भी हासिल किए है, सिराज़ पहली बार चर्चा में आएं 2016 रणजी ट्रॉफी के दौरान जब उन्होने हैदराबाद के लिए 41 विकेट चटकाएं 2017 में वह IPL में टीम हैदराबाद का हिस्सा थे, पर उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से 2018 में 2.6 करोड़ की बोली के साथ उन्हे RCB ने खरीदा।
2- सरफराज़ खान
20 साल के युवा बल्लेबाज सरफराज़ ने बहुत कम समय में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है, सरफराज IPL की टीम रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलूरू का हिस्सा है, T-20 में उनका स्ट्राइक रेट 144 से भी ज्यादा है वह अंडर 19 टीम के अतिरिक्त मुम्बई के लिए रणजी खेलते है।
पढ़िए- भारतीय टीम से बाहर होने के बाद फॉर्म में लौटा ये बल्लेबाज, 233 रन बनाकर भी नहीं हुआ आउट
3- फैज फज़ल
फैज फज़ल एक ऐसे बल्लेबाज है, जिनके सामने जूनियर गेंदबाज आने से डरते हैं। वह रणजी में महाराष्ट्र के लिए खेलते है, फैज फज़ल को भारतीय टीम की तरफ से केवल एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होने नाबाद 55 रन बनायें, बावजूद इसके उन्हे दोबारा मौका नहीं मिला।
 
                    _377330124_100x75.jpg)
_433036751_100x75.png)
_850043741_100x75.png)
_532481424_100x75.png)
_1889675427_100x75.png)