हिंदुस्तान ने इमरान सरकार को पढ़ाया पाठ, बोले- नया पाकिस्‍तान…

img

उत्तराखंड ।। पुलवामा अटैक के बाद Pak आतंकियों पर कार्रवाई करने के दावे कर रहा है। लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि Pak को यह जवाब देना चाहिए कि क्यों उसके F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया? Pak आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है, केवल झूठे दावे किए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि Pak के विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने अपने देश में आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्‍मद के ठिकानों की बात को ही नकार दिया है। इससे साफ पता चलता है कि Pak आतंक के खिलाफ कैसा रुख रखता है। Pak हिंदुस्तान और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की चिंताओं को दूर करने के लिए कोई काम नहीं कर रहा है। Pak आतंकी संगठन, जैश के खिलाफ एक्शन नहीं ले रहा है।

पढ़िए- सरहद पर पाकिस्तान ने अचानक शुरू की फायरिंग, इंडियन आर्मी ने…

उन्‍होंने कहा कि Pak अगर दावा करता है कि उसके पास हिंदुस्तान के दूसरे फाइटर प्लान का गिराने का वीडियो है, तो वह इसे दिखाता क्यों नहीं? अगर Pak ‘नए सोच’ के साथ ‘नया Pak’ होने का दावा करता है तो उसे आतंकवादी संगठनों और क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म के खिलाफ भी नया एक्शन भी शो करना चाहिए। हम आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेंगे, हमारी सेना सतर्क रहेगी।

करतारपुर कॉरिडोर पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। लेकिन रवीश कुमार ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि करतारपुर कॉरिडोर वार्ता करने का मतलब द्विपक्षीय संबंधों को फिर से शुरू करना नहीं है। यह सिख धर्म के हमारे नागरिकों के भावनाओं से जुड़ा है।

आुरो बता दें कि आतंकवाद के खिलाफ ऐक्शन को लेकर हिंदुस्तान और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से जबरदस्त दबाव का सामना कर रहे Pak की पैंतरेबाजी जारी है। अब उसने पुलवामा आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर हिंदुस्तान से सबूत की मांग की है। खास बात यह है कि पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी खुद जैश-ए-मुहम्‍मद ने ली है।

फोटो- फाइल

Related News