IND vs AUS: भारत व ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज होगी सुपरहिट, जानें क्या है इसकी वजह

img

मेलबॉर्न। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज 21 नवंबर से खेली जाएगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ये सीरीज काफी हिट होगी और इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक मैदान पर आएंगे। दोनों देशों के लिए होने वाले इस सीरीज के लिए एक लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है।

टी20 सीरीज

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में 21 नवंबर को पहला टी 20 मुकाबला खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच को देखने के लिए तीस हजार दर्शक मैदान पर आ सकते हैं। वहीं दूसरा मैच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेली जाएगी और इसे देखने लगभग सत्तर हजार दर्शकों के मैदान पर आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं तीसरे और आखिरी टी 20 मैच को देखने पैंतीस हजार से ज्यादा क्रिकेट फैंस मैदान पर आ सकते हैं।

मेलबॉन क्रिकेट मैदान पर दस वर्ष पहले भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक मैच के दौरान 84,041 क्रिकेट फैंस स्टेडियम में मौजूद थे। इस ग्राउंड पर ये क्रिकेट फैंस की अब तक की सबसे बड़ी तादाद थी। इसके बाद एक बार एक टी 20 मैच के दौरान इस मैदान पर 65,000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर जुटे थे।
तीन सीजन पहले भारत जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी तब दोनों देशों के बीच हुए एकमात्र टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड 138,059 फैंस मैदान पर आए थे। इस बार उम्मीद की जा रही है कि ये रिकॉर्ड इन तीन मैचों की टी 20 सीरीज के दौरान टूट सकता है।

भारत व ऑस्ट्रेलिया को 21 से 25 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। उसके बाद दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे और टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Related News