एक्शन में भारत सरकार, बदले को लेकर रणनीति शुरू, संसद में सर्वदलीय मीटिंग जारी

img

लकनऊ ।। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश है। इस बाबत पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लेने के लिए जगह और समय अपने हिसाब से तय कर ले। इस बाबत शुकवार को CCS की बैठक के बाद शनिवार को सभी दलों की बैठक बलाई गई है।

संसद भवन की लाइब्रेरी में पुलवामा हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह सभी पार्टियों को जानकारी देंगे। CCS की बैठक में लिए गए फैसलों से सभी दलों को अवगत कराया जाएगा।

पढ़िए- आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान की खत्म हुई ये बड़ी समस्या, US से हुआ फायदा

वहीं नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम की एक टीम पुलवामा में आगे की जांच के लिए शनिवार को श्रीनगर पहुंच चुकी है। शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी यहां फोरेंसिक एक्सपर्ट की एक टीम के साथ आए थे। इस मीटिंग में कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद, एनसीपी से शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस से फारुख अब्दुल्ला, शिवसेना से संजय राउत और एलजेपी से रामविलास पासवान भी हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

इस बैठक से पहले पूरे विपक्ष ने सरकार को समर्थन की बात कही है। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रेस कांफ्रेस कर के सरकार को समर्थन की बात कही राहुल ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सरकार और जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं। मीटिंग से पहले गुलाम नबी आजाद ने बताया कि हम सब सुरक्षाबलों के साथ खड़े हैं।

लेकिन मीटिंग में क्या होने वाला है, इसकी उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है। आजाद ने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद से लड़ने के लिए सरकार का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि यह बातचीत का वक्त नहीं है और ऐसा करना बेवकूफी होगी।

पीएम ने कहा यह हमला करके आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, इसकी बहुत कीमत उन्हें चुकानी होगी। हमले के पीछे जो ताकते हैं हमले के जो भी गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा जरुर मिलेगी। पीएम ने कहा देश एक साथ है। अब देश का एक ही स्वर है। लड़ाई हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं।

हमारा पड़ोसी अगर ये समझ रहा है कि जिस तरह की साजिश वो रच रहा है उससे भारत में स्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो यह ख्वाब छोड़ दे। यह कभी नहीं हो पाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षबलों को पूरी आजादी है, गुनहगारों को सजा जरुर मिलेगी।

फोटो- फाइल

Related News