इंडियन आर्मी में अफसर बनने का सुनहरा मौका, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

img

जॉब डेस्क. 12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय थल सेना से जुड़ने का सुनहरा मौका है। थल सेना ने 90 पदों पर भर्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां ‘10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स-41’ के तहत की जाएंगी। इस कोर्स की शुरुआत जुलाई 2019 से होगी।

इंडियन आर्मी में अफसर बनने का सुनहरा मौका, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

ट्रेनिंग के जरिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमिशन प्रदान किया जाएगा। इस कोर्स के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन योग्य हैं। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 27 नवंबर 2018 है।

भारतीय थल सेना
पद : 90
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 27 नवंबर 2018 (दोपहर 12 बजे तक)
आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है।
वेबसाइट : www.joinindianarmy.nic.in

10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस), पद : 90
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा
– आयु साढ़े सोलह साल से कम न हो और साढ़े उन्नीस साल से अधिक न हो। यानी आवेदक का जन्म 01 जुलाई 2000 से पहले और 01 जुलाई 2003 के बाद नहीं होना चाहिए। आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल की जाएंगी।

न्यूनतम शारीरिक मानदंड
– कद : 157.5 सेंटीमीटर
– वजन : सही अनुपात में हो।
– सीना : कद के हिसाब से सही अनुपात में हो। फुलाने पर 5 सेंटीमीटर अधिक हो।

जरूरी सूचनाएं
– पदों की संख्या आवश्यकतानुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
– 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों का आकलन संबंधित राज्य बोर्ड में लागू अंक व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा।
– चार वर्षीय इस कोर्स को पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमिशन दिया जाएगा।
– एसएसबी इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर ई-मेल या एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।

वेतनमान : तीन साल की ट्रेनिंग के दौरान कैडेट को हर महीने 56,100 रुपये की स्टाइपेंड दिया जाएगा। चौथे साल की ट्रेनिंग पूरी होने पर लेफ्टिनेंट रैंक का ग्रेड पे दिया जाएगा।

तरक्की का क्रम
पद वेतनमान
लेफ्टिनेंट 56,100 से 1,77,500 रुपये
कैप्टन 61,300 से 1,93,900 रुपये
मेजर 69,400 से 2, 07,200 रुपये
लेफ्टिनेंट कर्नल 1,21,200 से 2,12,400 रुपये
कर्नल 1,30,600 से 2,15,900 रुपये
बिग्रेडियर 1,39,600 से 2,17,600 रुपये
मेजर जनरल 1,44,200 से 2,18,200 रुपये
लेफ्टिनेंट जनरल 1,82,200 से 2,24,100 रुपये
ऊपरी रैंक 2,25,000 (फिक्स)

चयन प्रक्रिया
– बारहवीं में प्राप्तांकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
– फिर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
– इंटरव्यू का आयोजन भोपाल, बेंगलुरु, इलाहाबाद या कपूरथला में होगा। यह पांच दिन तक चलेगा। इस दौरान अभ्यर्थियों का साइकोलॉजिकल टेस्ट और ग्रुप टेस्ट भी लिया जाएगा।
– सफल अभ्यर्थियों की फिर मेडिकल जांच होगी। पूरी तरह से स्वस्थ अभ्यर्थियों को ही ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।

ट्रेनिंग
– ट्रेनिंग की अवधि कुल पांच साल होगी। इसमें बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग और टेक्निकल ट्रेनिंग शामिल है।
– बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग एक साल की होगी, जो ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में दी जाएगी।
– टेक्निकल ट्रेनिंग चार साल की होगी, जो दो चरणों में होगी। पहला चरण प्री कमिशन ट्रेनिंग का होगा, जो तीन साल का होगा। दूसरे चरण पोस्ट कमिशन ट्रेनिंग एक साल की होगी।
– फाइनल एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की डिग्री प्रदान की जाएगी।
– इसके अलावा ट्रेनिंग के चार साल सफलतापूर्वक पूरे करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमीशन दिया जाएगा।
– ट्रेनिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इसलिए आवेदक जल्द ही अपना आधार बनवा लें।

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना है।

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर लॉगइन करें। अब यहां उपस्थित वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें। फिर ‘एंटर वेबसाइट’ बटन पर क्लिक कर दें।
– होमपेज पर ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन’ सेक्शन के तहत नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा। यहां ळएर (10+2) – 41’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए फिर होमपेज पर वापस आएं। ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन’ सेक्शन के अंतर्गत ही ‘ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई/ लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें। नए वेबपेज पर ‘रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें।
– ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े और फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। अब फॉर्म में आधार नंबर, अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोन और ई-मेल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। अब आप ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
– फिर ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन-एलिजिबिलिटी’ का वेबपेज खुल जाएगा। अब अपनी योग्यता की डिटेल्स कन्फर्म करें। इसके बाद ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।
– इस तरह से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी व्यक्तिगत, योग्यता और संपर्क सहित अन्य सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें। फिर ‘सेव एंड कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
– सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद अंत में ‘समरी ऑफ इंफॉर्मेशन’ वेबपेज खुलेगा। यहां आपको फॉर्म में भरी हुई सभी जानकारियां दिखाई देंगी। आप फॉर्म को जांच सकते हैं। अगर कुछ सुधार करना है तो कर सकते हैं।
– सभी जानकारियां सही होने पर अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें। अब कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। इसके दो प्रिंटआउट निकाल लें।
– एक प्रिंटआउट सिलेक्शन सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं और दूसरा प्रिंटआउट अपने पास संभालकर रखें।

इंटरव्यू में इन्हें ले जाएं
– भरे हुए आवेदन का एक प्रिंटआउट
– दसवीं के सर्टिफिकेट/ मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी सहित मूल प्रति
– बारहवीं के सर्टिफिकेट/ मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी सहित मूल प्रति
– आईडी प्रूफ (ऑरिजनल)
– पासपोर्ट साइज की 20 फोटोग्राफ (सेल्फ अटेस्टेड)

खास तिथि
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 27 नवंबर 2018 (दोपहर 12 बजे तक)

अधिक जानकारी यहां
फोन : 011-26173215, 26175473
वेबसाइट : www.joinindianarmy.nic.in

Related News